Cyclone Asani: आज अंडमान से उठेगा चक्रवात 'आसनी', ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट- इन राज्यों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार सुबह चक्रवाती तूफान आसनी में बदल सकता है. इसके बाद यह शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार सुबह चक्रवाती तूफान आसनी में बदल सकता है. इसके बाद यह शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

आईएमडी ने कहा, "पोर्ट ब्लेयर से लगभग 300 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में गहरा दबाव बना है. अगर यह तूफान चक्रवात में बदलता है तो उसे ‘असानी’ कहा जाएगा. यह इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान होगा. Cyclone Asani: चक्रवात आसनी को लेकर ओडिशा के इन 18‍ जिलों में अलर्ट, इन राज्यों में भी दिखेगा असर. 

इस तूफान के रविवार को पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 10 मई तक उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों तक पहुंचने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘इसके बाद इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने तथा ओडिशा तट पर उत्तरपश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है.’’

शनिवार को मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात आसनी ओडिशा या आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा, बल्कि तट के समानांतर आगे बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में चल रहा चक्रवाती तूफान मंगलवार (10 मई) शाम को उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ेगा. इसके बाद यह उत्तर की ओर मुड़ेगा और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के तटीय जिलों और कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति 9 मई को खराब और 10 मई को और खराब हो जाएगी. समुद्र में हवा की गति 10 मई को बढ़कर 80-90 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. हवा की ये स्थिति 11 मई तक बनी रहेगी और उसके बाद कम हो जाएगी.

इसके प्रभाव के तहत, ओडिशा के तटीय जिलों जैसे गंजम, गजपति, खुर्दा, जगतसिंहपुर और पुरी में 10 और 11 मई को हल्की से मध्यम बारिश होगी. चक्रवात आसनी मौसम का पहला चक्रवाती तूफान होगा क्योंकि मार्च में इसी तरह की मौसम की घटना चक्रवात की ताकत हासिल करने से पहले ही खत्म हो गई थी.

ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान को देखते हुए पुरी और कटक समेत ओडिशा के 18 जिलों को चेतावनी जारी की गई है. ये जिले गंजम, गजपति, पुरी, खोरधा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, नयागढ़, कटक, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ और कंधमाल हैं.

Share Now

\