दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, साइबर सेल ने पकड़ा

दिल्ली पुलिस के साइबर सेलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर सेल (Cyber cell) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) को ईमेल पर धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. हाल ही में आरोपी ने मुख्यमंत्री की मेल आईडी निकाल पर उन्हें धमकी भरे मेल किए थे. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी का लेपटॉप सीज कर दिया है. आरोपी राजस्थान के अजमेर का रहना वाला है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस तरह की धमकी मिली हो. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल को उनकी बेटी को अगुआ करने की धमकी भी मिली थी. इस साल जुलाई महीने में भी केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: राजधानी के रास्तों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए केजरीवाल सरकार प्लान, आज से इंजीनियरों के साथ सड़कों की पड़ताल करेंगे AAP विधायक.

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने किया गिरफ्तार-

वहीं इसी साल अगस्त महीने में मुंबई के एक नोट बॉय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजे थे. इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी की पहचान मुंबई के नालासोपारा के अभिषेक तिवारी के रूप में हुई थी. आरोपी ने नई दिल्ली स्थित एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की भी कथित रूप से धमकी दी थी. हालांकि इस मामले पुलिस ने बताया था कि वह लोगों का ध्यान पाने के लिए कुछ बड़ा करना चाहती था, इसलिए उसने अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला मेल भेजा.

Share Now

\