गांधीनगर: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चल रही है. इस बैठक में राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए उन्हें प्रमुख रूप से जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस के इस बैठक में पार्टी के नेताओं की तरफ से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला गया है.
बता दें कि केंद्र की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी को बेदखल करने को लेकर कांग्रेस पहले से ही गठबंधन को लेकर कोशिश करती रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा के साथ गठबंधन नहीं हो सका, वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि गठबंधन होगा, लेकिन अंतिम समय में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं हो सका. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने गठबंधन से किया इनकार, गुस्साए अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस-बीजेपी के बीच छिपा गठबंधन
कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सोनिया ने कहा, '' राष्ट्रीय हित के से समझौता करके राजनीति हो रही है. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं जबकि असली पीड़ित जनता है.'' इस बात को वे शायद भूल गए हैं. वहीं पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ''लोगों को यूपीए सरकार की उपलधियां बताने की जरूरत है क्योंकि मौजूदा सरकार उनके खिलाफ झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह कर रही है.