लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड (UP Board Exam) की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब कापियों को मूल्यांकन शुरू है. लेकिन मूल्यांकन के दौरान देखा जा रहा है कि परीक्षा के दौरान किये गए सख्ती को लेकर स्टूडेंट्स (Students) फेल होने के डर से अजब किस्म की गुजारिश कर रहें हैं. उत्तर पुस्तिकाओं में देखा जा रहा है कि सवालों के जवाब देने की बजाय परीक्षार्थी अजब-गजब किस्म की गुहारें लिखी हैं. किसी ने खुद को गरीब बताते हुए पास करने की गुहार लगाई तो किसी ने शादी का हवाला दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक हाईस्कूल विज्ञान विषय की कापी का मूल्यांकन कर रहे थे. मूल्यांकन के दौरान पाया कि कापी में में 50, 100 और 200 रुपये नोट रखे गए थे. वहीं एक अन्य केंद्र पर इंटरमीडिएट की कापियों में 100 और 200 रुपये निकले. परीक्षकों का कहना है कि कई परीक्षार्थियों ने तो कापी में प्रश्न का उत्तर लिखने के बजाय प्रश्नों को ही बीच- बीच में लिख दिया है.
परीक्षकों ने बताया है कि हाईस्कूल हिंदी विषय के एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से कंठस्थ श्लोक लिखने के लिए कहा गया था. एक परीक्षार्थी ने श्लोक की जगह लिखा कि ‘अगर धीरे चलो, वह तुम्हें छू लेगी, दौड़ों जो छूट जाएगी नदी, अगर ले लो साथ में वह चलती चली जाएगी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा: हाईस्कूल-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से
मंगेतर रिश्ता तोड़ देगा पास नहीं हुई तो
मैनपुरी और फिरोजाबाद में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में ऐसे अजब-गजब गुहारें लिखी मिलीं, जिन्हें पढ़कर शिक्षकों भी हैरान हो जा रहे है. एक छात्रा ने लिखा है कि सर पास कर देना नहीं तो मंगेतर रिश्ता तोड़ देगा, वहीं फिरोजाबाद में एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में हनुमान चलीसा लिख दिया.
बता दें कि इस बात उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान बाकी साल की अपेक्षा इस साल परीक्षा केन्द्रों पर ज्यादा कड़ाई थी. इसके चलते परीक्षा शुरू होने के बाद ही एक दो पेपर देकर कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया था. वहीं जो परीक्षार्थियों परीक्षा में बैठे है. उनके पेपर अच्छे नहीं गये है. उन्हें डर है कि वे फेल ना हो जाए इसलिए वे परीक्षकों से पास होने को लेकर इस तरफ की गुहार लगा रहें हैं.