जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के भद्रवाह शहर में शुक्रवार को भी कर्फ्यू (Curfew) जारी रहा. अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था (Law And Order) बनाए रखने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद कर दी. पुलिस (Police) ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. J&K Accident: जम्मू कश्मीर में दर्दनाक हादसा, गहरे खाई में गाड़ी गिरने से 7-8 लोगों की मौत
भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्रियों, गुलाम नबी आजाद और उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही क्षेत्र में शांति बहाल करने में अधिकारियों की मदद करने की बात भी कही है.