Ballabgarh Shooting: हरियाणा के बल्‍लभगढ़ में छात्रा की  गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- होगी सख्त  कार्रवाई
सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) में सोमवार को एक कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी. जिस आरोपी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपी को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं घटना के बाद परिवार के साथ ही जिले लोग भी काफी गुस्से में हैं. उनकी भी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज की थी.  पुलिस द्वारा जारी तलाश  के बाद छात्रा पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी के साथ उसके साथी रेहान पुलिस  मंगलवार को गिरफ्तार किया.  गिरफ्तार आरोपी छात्रा के साथ पढ़ाई करता है. ऐसा पुलिस की तरफ से ऐसा बताया जा रहा है.  यह भी पढ़े:Uttar Pradesh: यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर 12वीं की छात्रा को 3 पुरुषों ने घर में घुसकर मारी गोली

यह घटना सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में यह घटना उस समय घटी. अग्रवाल कॉलेज में वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली. उसी समय कॉलेज के सामने एक कार लेकर खड़ा आरोपी छात्रा को गाड़ी में जबरदस्ती बैठने के लिए कहा. लेकिन छात्रा कार में बैठने से मना कर दिया . जिसके बाद वह गुस्से में आकर छात्रा पर गोली चला दिया. घटना के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. छात्रा बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा  है.