सीआरपीएफ के जवानों की बहादूरी के किस्से अक्सर सुनाई देते रहते हैं. मुश्किल में फंसे लोगों को बचाने के लिए वो एक बार भी अपनी जान के बारे में नहीं सोचते हैं. बिना सोचे समझे वो अपने जान की बाजी लगा देते हैं. सीआरपीएफ के जवानों की बहादूरी का एक और मामला सामने आया है. जम्मू कश्मीर के बारामूला में जवानों ने पानी में डूबती हुई बच्ची को जान पर खेलकर बचाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बच्ची बहते हुए पानी में डूब रही है. तभी सीआरपीएफ के जवान उसे देख लेते हैं और तुरंत पानी में छलांग मारकर उसे बचा लिया. बच्ची सही सलामत पानी से बाहर निकाल ली गई है.
#WATCH CRPF personnel saved a girl from drowning in Baramulla, Jammu and Kashmir, earlier today. pic.twitter.com/bORwRla6vV
— ANI (@ANI) July 15, 2019
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची को बचाने के लिए सीआरपीएफ के कुल पांच जवान दौड़े. सबसे पहले पहुंचकर एक जवान ने बच्ची को पानी से सही सलामत निकाल लिया. दरसल नदी के पानी का भाव बहुत तेज था और बच्ची पानी के बहाव में बहती जा रही थी. अगर जवान वक्त पर उसे पानी से निकाल नहीं पाते तो वो बहते कही दूर निकल जाती और उसका पता लगाना मुश्किल हो जाता.