इंसानियत से बढ़ा धर्म कोई नहीं है ये बात सीआरपीएफ हवालदार इकबाल सिंह ने साबित कर दी है. रमजान के पाक महीने में भूख से तड़प रहे एक लकवाग्रस्त बच्चे को हवालदार ने खाना खिलाकर बहुत ही पुण्य का काम किया है. बच्चे को खाना खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हेड कांस्टेबल इकबाल सिंह की बड़ी सराहना की जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह इकबाल सिंह बच्चे को अपने हाथ से खाना खिला रहे हैं और उसका मुंह भी पोछ रहे हैं. यही नहीं खाना खिलाने के दौरान वो बच्चे पानी पिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. बाद में पता चला कि जवान इकबाल सिंह सीआरपीएफ में ड्राइवर हैं. वीडियो शेयर होने के बाद ट्विटर इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और लोगों ने जमकर इकबाल सिंह की सराहना की. कुछ ने कहा कि हम सभी को इकबाल सिंह की तरह होना चाहिए, कुछ ने 'मानवता' की सराहना की और कहा कि इस सौम्य गुणवत्ता से ऊपर कुछ भी नहीं है.
#WATCH CRPF Havaldar Iqbal Singh deployed in Srinagar feeds his lunch to a paralytic child. He has been awarded with DG's Disc & Commendation Certificate for his act; He was driving a vehicle in the CRPF convoy on Feb 14 at the time of Pulwama terrorist attack. (13th May) pic.twitter.com/WH0sPlB9Vr
— ANI (@ANI) May 14, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, ISJK कमांडर इशफाक सोफी ढेर
बताया जा रहा है उनके इस नेक काम के बाद सीआरपीएफ के आईजी हेड कॉन्स्टेबल इकबाल सिंह से मुलाकात करने वाले हैं. आईजी इंसानियत की मिसाल पेश करने के लिए उन्हें बधाई देंगे.
आपको बता दें कि इकबाल सिंह उस काफिले का हिस्सा थे जिस पर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ ने अपने 40 से ज्यादा जवानों को खो दिया था. पुलवामा हमले के बाद उन्होंने कई घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई.