जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, ISJK कमांडर इशफाक सोफी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया है. जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी (Ishfaq Ahmed Sophie) कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था.  उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सेना को आशीपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने पूरी प्‍लानिंग के साथ इलाके को घेर लिया.

आतंकियों ने जब खुद को घिरा देखा, तब सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो करीब चार आतंकी छिपे हुए हैं. इस ऑपेरशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम लगी हुई है. बता दें कि आईएसजेके का बड़ा कमांडर जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में शामिल होंगे 460 नये T-90 टैंक, पाकिस्तान की सीमा पर होंगे तैनात

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी. इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों ने तड़के घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. एनकाउंटर में हुई गोलीबारी के दौरान ही सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं, अतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए थे.