Jammu and Kashmir: बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, जवान के साथ एक बच्चे की मौत
दक्षिण कश्मीर स्थित बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार यानि आज आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है. इसके अलावा इस आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई. इस घटना के पश्चात् सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.
नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर स्थित बिजबेहरा (Bijbehara) इलाके में शुक्रवार यानि आज आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force) का एक जवान शहीद हो गया है. इसके अलावा इस आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई. इस घटना के पश्चात् सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. आतंकियों को पकड़ने की कोशिशें अब भी जारी हैं. सुरक्षाबल के जवान भी आतंकियों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. शहीद जवान की पहचान अबतक सामने नहीं आई है.
इससे पहले आज पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा (Awantipora) स्थित त्राल क्षेत्र (Tral area) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आज्ञात आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन जारी है. सुचना के अनुसार त्राल के चेवा उलार (Chewa Ular) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक से आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. बताया जा रहा है कि यहां पर सेना को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है.