VIDEO: डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करने दादर के चैत्यभूमि में उमड़ा जनसैलाब, सीएम फडणवीस, शिंदे, पवार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
महापरिनिर्वाण दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

दादर, महाराष्ट्र: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देशभर से लोग मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि पहुंचे. जिसके कारण दादर से चैत्यभूमि तक बौद्ध अनुयायियों की भीड़ देखी जा रही है. 4 दिसंबर से ही लोगों का दादर आना शुरू हो गया था. यूपी, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लोग यहां पहुंचे है. इस दौरान आज सीएम देवेंद्र फडणवीस ,उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार भी पहुंचे.

जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. बता दें की बाबासाहेब आंबेडकर के अस्थियों के दर्शन करने के लिए लोग हर साल लोग दीक्षाभूमि जाते है , जहां बाबासाहेब की अस्थियां  रखी है. इसके साथ ही दादर की चैत्यभूमि पहुंचते है. जहां पर बाबासाहेब का महापरीनिर्वाण स्थल है. दोनों जगह आंबेडकरवादियों और बौद्ध अनुयायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इन दोनों जगहों पर लाखों की संख्या में बौद्ध अनुयायी पहुंचते है. ये भी पढ़े:Mahaparinirvan Diwas 2024 Quotes: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के इन 10 महान व प्रेरणादायी विचारों को करें प्रियजनों संग शेयर

दादर के चैत्यभूमि 

पिछले दो दिनों से हजारों लोगों के ग्रुप चैत्यभूमि पहुंच रहे है और बाबासाहेब को नमन कर रहे है. चैत्यभूमि में कल रात से ही अनुयायी लाइन में खड़े है. बता दें की बाबासाहेब का महापरीनिर्वाण 6 दिसंबर साल 1956 को हुआ था और इसी से दो महीने पहले बाबासाहेब ने नागपुर के दीक्षाभूमि में 14 अक्टूबर 1956 को ही अपने 5 लाख अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी. आज का दिन बाबासाहेब को नमन करने का दिन है.