Karnataka: दुर्घटना में इंजीनियर की मौत के बाद भीड़ ने यातायात पुलिसकर्मियों पर किया हमला

मैसुरु में सोमवार को एक सिविल इंजीनियर की मौत से गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और यातायात पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मैसुरु, 22 मार्च: मैसुरु (Mysuru) में सोमवार को एक सिविल इंजीनियर की मौत से गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और यातायात पुलिसकर्मियों (Traffic policemen) पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय सिविल इंजीनियर तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहा था और पुलिसकर्मियों ने वाहन की जांच के लिए उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बाईँ ओर से तेज गति से निकलने की कोशिश की और इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई.

इस घटना से गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और यातायात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : दिल्ली में COVID-19 के 888 नए केस पाए गए, 7 की मौत, 565 लोग हुए ठीक

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त प्रकाश गौड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाया. यातायात पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है.

Share Now

\