Bihar Shocker: बिहार में सनकी युवक ने महिला सहित 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
भागलपुर, 15 अगस्त: बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला सहित दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि रानी तलाब जीरोमाईल के पास एक व्यक्ति के द्वारा महिला एवं पुरूष को ईट-पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: पटना में दिन दहाड़े महिला नर्स को चाकू मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही पुरूष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गई इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है इधर, पुलिस ने मौके पर से ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया इस संबंध में औद्योगिक थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है आरोपी युवक की पहचान चांदनी चौक, फतेहपुर के रहने वाले मोहम्मद अजाद के रूप में की गई है हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है इस घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं.