CPM नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का COVID से निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से निधन (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के बड़े बेटे आशीष येचुरी (Ashish Yechury) का आज (22 अप्रैल) सुबह कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कारण निधन हो गया. ट्विटर पर इस दुखद घटना की जानकरी देते हुए येचुरी ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने बेटे का इलाज और उम्मीद दी थी. Delhi: कोरोना से लड़ रहे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया का निधन

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर बताया "बहुत दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि मैंने आज सुबह अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड से खो दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया- डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स, सैनिटेशन वर्कर्स और असंख्य अन्य लोग जो हमारे साथ खड़े थे.”

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 35 वर्षीय आशीष येचुरी की स्थिति गंभीर होने के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था और वह 12 अप्रैल से आईसीयू में थे. गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. आशीष के अलावा सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आशीष येचुरी के निधन पर दुख जताया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन पर ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है.