बुलंदशहर में फिर हुई गोकशी की वारदात, मिले आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों के अवशेष, प्रशासन में मचा हड़कंप
पुलिस ने बुलंदशहर के अरनिया थाना (Arniya Police Station) क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों के अवशेष को बरामद किया है. शहर में एक बार फिर से गौवंशों के अवशेष मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में अभी गोकशी को लेकर हुई हिंसा का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि बुलंदशहर में एक बार फिर गोकशी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने बुलंदशहर के अरनिया थाना (Arniya Police Station) क्षेत्र से आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों के अवशेष को बरामद किया है. शहर में एक बार फिर से गौवंशों के अवशेष मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है. ऐसे में पुलिस के आलाधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़े बंदोबस्त के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
पुलिस ने घटना स्थल से गौवंशों के अवशेष को बरामद करने के बाद स्थानीय लोगों से इस मामले में पूछताछ करने में जुट गई है. लेकिन पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में अभी तक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है कि यहां पर इतने बड़े पैमाने पर गौवंशों के अवशेष कहां से आया. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: भीड़ से घिरने के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बोले- बहुत चोट लगी है, अब मत मारो मुझे
बता दें कि इससे पहले बुलंदशहरके स्याना में तीन दिसम्बर को हुई गौकशी की वारदात के बाद हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने पुलिस या फिर कोर्ट के समक्ष अपने को सरेंडर कर दिया था. कुछ ऐसे लोग थे जो फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस इस मामले में एक- एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. अभी हाल में पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर गोली चलाने वाले प्रशांत नट और कुल्हाड़ी से हमला करने वाले कलुआ को गिरफ्तार किया है .