नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी चीन, इटली, स्पेन दूसरे अन्य देशों के बाद भारत में अपना प्रकोप तेजी के साथ दिखा रहा है. जिसकी वजह ने भारत में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आकड़ा अब तक 114 को पार कर गया है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक इस बीमारी को कैसे रोका जाए सरकार के पास कोई इलाज को लेकर दवा उपलब्ध नहीं हो पाई है. ऐसे में इस बीमारी को लेकर लोगों को हर संभव मदद के साथ ही जरूरी जानकरी को देने को लेकर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिस नंबर पर फोन करके जानकारी के साथ ही मदद ली जा सकती है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नंबरों में 1800118797 टोल फ्री नंबर, 011-23012113, 011- 23014104, 011- 23017905 नंबर हैं. इसके साथ ही यदि आप देश से बाहर फंसे हैं और आपको कोरोना से संक्रमित है तो विदेश मंत्रालय द्वारा जारी नंबर पर संपर्क करने के साथ ही आप फैक्स नंबर के साथ ही ईमेल आईडी Email Id पर भी संपर्क कर सकते हैं. सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के लिए फैक्स नंबर जहां +91- 011- 23018158 नंबर जारी किए गए हैं, वहीं Email: covid19@mea.gov.in हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर भी होगा नकारात्मक असर, जा सकती हैं 5 करोड़ लोगों की नौकरी, इस सेक्टर को हो रहा है सबसे ज्यादा नुकसान
Ministry of External Affairs (MEA) issues helplines for #COVID19 Control Centre -
Control Room : 1800118797 (toll free)
+91- 11- 23012113
+91- 11- 23014104
+91- 11- 23017905
Fax: +91- 011- 23018158 (fax)
Email: covid19@mea.gov.in pic.twitter.com/OGVXob35Wv
— ANI (@ANI) March 16, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय महामारी घोषित की गई है. यही वजह है कि देश के लगभग सभी देशों में इस महामारी का प्रकोप देखने के बाद एक के बाद एक राज्य की सरकार इस बीमारी को लोगों में फैलने से रोकने को लेकर 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, माल , सिनेमाघर आदि प्रमुख चीजों को बंद कर दिया गया है.