महाराष्ट्र: पुणे में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत, राज्य में आज 134 नए केस आए
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देशभर में इस जानलेवा वायरस की सबसे अधिक मार झेल रहे राज्य में रविवार को 134 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1895 हो गई. वहीं, पुणे (Pune) में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और उन्हें एक से ज्यादा बीमारियां भी थीं. पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. पुणे में कोरोना वायरस से अब तक कुल 31 मौतें हुई हैं, इसमें ठाणे और अहमदनगर के दो निवासी शामिल हैं जिनकी मौत यहां हुई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 127 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1895 हो गई. इसमें से 113 अकेले मुंबई से ही हैं. महाराष्ट्र में रायगढ़, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़ में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया. पुणे में चार मरीज मिले. इसके अलावा मीरा भयंदर में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र लॉकडाउन: कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर राज्य को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा गया- यहां देखें पूरी लिस्ट. 

पुणे में अब तक 31 की मौत-

राज्य में कोरोना वायरस के 1895 मरीज-

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. हम ऐसे मुश्किल हालात में भी देश को रास्ता दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे.' मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.