Covid Spike: होली से पहले बेकाबू होता कोरोना, दिल्ली-मुंबई में संक्रमण की रफ्तार ने डराया

दिल्ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल समेत देश के कई बड़े शहरों से कोरोना के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. मुंबई में स्थिति प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (COVID-19) की फिर से वापसी होती दिख रही है. महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों में होली (Holi 2021) पर सार्वजनिक कार्यक्रमों और लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी. इस बीच देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी तेजी लाई जा रही है. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की जा रही है, लेकिन इससे पहले कोरोना के मामले जितनी तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं उसने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है.

दिल्ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल समेत देश के कई बड़े शहरों से कोरोना के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. मुंबई में स्थिति प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए. अभी तक ऐसा पहली बार जब मुंबई में 5 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 5,185 नए मामले रिकॉर्ड किए, इस दौरान यहां यहां 6 लोगों की मौत हुई. COVID-19: होली पर दिल्ली, मुंबई में सख्ती, इन राज्यों में भी लगे प्रतिबंध- नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई. 

महामारी के बढ़ते खतरे के बीच BMC ने मुंबई में सार्वजनिक और निजी स्थानों पर होली के उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है. बीएमसी ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) भी किए जाएंगे.

वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और संक्रमण के कुल नए मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44 प्रतिशत है.

Share Now

\