कोरोना से मुक्त हुआ गोवा, सारे मरीज हुए ठीक, सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वायरस को लेकर देश के अभी कई राज्य इस महामारी से परेशान है. इस बीच गोवा से एक अच्छी खबर है कि इस प्रदेश में कोविड-19 के जितने भी मामले थे सभ ठीक हो गए है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Photo Credits ANI)

पणजी: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश के कई राज्य इस महामारी से परेशान है. इस बीच गोवा से एक अच्छी खबर है कि इस राज्य में कोविड-19 के जितने भी मरीज थे सभी ठीक हो गए है. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव के एक भी मामले नहीं हैं. राज्य के मुख्यमंत्री  प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने इस बात को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए लोगों को जानकारी दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के डॉक्टरों को इसके प्रति आभार व्यक्त किया है.

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रदेश की जनता को बताने में ख़ुशी हो रही है कि अस्पताल के डॉक्टरों और लोगों की मदद से गोवा कोरोना वायरस की बीमारी से पूरी तरह से फ्री हो गया है. अब इस प्रदेश में कोविड-19 के एक भी पॉजिटिव मामले 3 अप्रैल के बाद नहीं पाए गए हैं.  उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि  देश में जिस तरह से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. लोग उस लॉकडाउन का पालन करे. यह भी पढ़े: गोवा: कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद के लिए कसीनो मालिक आए सामने

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह गोवा भी कोरोना वायरस की चपेट में था. इस  राज्य में  कोविड-19 के 3 अप्रैल तक 7 मामले पाए गए थे. जो सभी मरीज पूरी तरफ से ठीक होने के बाद सभी को छुट्टी दे  दी गई है. उसके बाद से राज्य में कोई भी नया मामला नहीं आया. जिसके बाद गोवा राज्य कोरोना वायरस से पूरी तरह इ फ्री हो गया. हालांकि बाकी अन्य राज्य कोरोना वायरस की चपेट में हैं. रविवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में अब तक 15712 मामलों में 13295 मामले पूरी तरह से एक्टिव हैं.  वहीं इस महामारी से देश में अब तक  519 लोगों की जान गई हैं.

Share Now

\