नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है. दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोविड-19 के 1859 मरीज पाए गए हैं. वहीं 93 लोगों की जान गई है. स्वास्थ विभाग (Health Department) के अनुसार दिल्ली में जो अब कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 44688 हो गई है. वही 1837 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल परेशान है .ऐसे में दिल्ली के लोगों की जान बचाने को लेकर हर संभव कदम उठाया जा रहा है. लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहें हैं.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी की घटनाओ को लेकर सोमवार को केजरीवाल सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग से कोरोना अस्पतालों के कोविड वार्डों में 24 घंटे में अन्दर सीसीटीवी कैमरा लाने के लिए कहा था. ताकि कोरोना मरीजों की निगरानी की जा सके. सरकार की तरफ से आदेश जारी करने के साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा गया कि सीसीटीवी लगाने के बाद इसकी एक रिपोर्ट सरकार को सौंपा जाए. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ICMR से कहिए गाइडलाइंस बदलें
दिल्ली में कोरोना के 1859 नए मरीज पाए गए:
1859 fresh #COVID19 positive cases and 93 deaths have been reported in Delhi today. Total number of positive cases stand at 44688 and death toll is at 1837: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/385aExnvWo
— ANI (@ANI) June 16, 2020
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2701 नए मरीज पाए गए. जबकि 81 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के तरफ से बताया गया कि मंगलवार को राज्य में पाए गए कोरोना के मरीजों के बाद कुल संख्या बढ़कर 113445 हो गई है. जबकि 57851 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. वहीं 5537 लोगों को इस महामारी के चलते जान गवानी पड़ी है.