मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 31 मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी हैं. लेकिन इस लॉकडाउन में कंटेनमेंट जोन छोड़कर नॉन कंटेनमेंट जोन में लोगों को बड़ी राहत दी हैं. जो एक तरह से लोगों के लिए ख़ुशी की बात हैं. वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देखा जा रहा है कि हर दिन कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ताजा आंकड़ों के अनुसार मुंबई में शनिवार को 1,510 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 54 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह शहर में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38,220 हो गई हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 1,227 पहुंच गई हैं.
वहीं एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में हर दिन बड़े पैमाने पर कोविड-19 के मामले पाए जा रहे हैं. शनिवार को धारावी में 18 नए मरीज पाए गए हैं. राहत की बात है कि बाकि दिन जो मौत होती थी उसमें बड़े पैमाने पर कमी आई है. शानिवार के दिन इस महामारी से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई हैं. ऐसे में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या जहां धारावी में बढाकर 1733 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 71 हो गई है. यह भी पढ़े: मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज मिले 41 नए कोरोना मरीज, कुल 70 की मौत
कोरोना से मुंबई में 54 की मौत:
1,510 new positive cases of COVID-19 & 54 deaths reported today; the total number of positive cases in Mumbai is now 38,220. Total 1,227 people have lost their lives till date: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/BV4hBoA9QM
— ANI (@ANI) May 30, 2020
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से शनिवार को 2940 नए मामले पाए जाने के साथ ही 99 लोगों की जान गई. इस तरह इस महामारी से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 65,168 हो गई हैं. वहीं कोविड-19 से महाराष्ट्र में अब तक 2197 लोगों की जान जा चुकी हैं. देखें तो कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ही हैं. जो राज्य में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही हैं.