केरल में COVID-19 का कहर, CM पिनारायी विजयन ने किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान
प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 59,690 सैंपलों को जांच के बाद 5,949 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. केरल में कोविड-19 के करीब 6,000 नए मामले, कुल संख्या 6.64 हुई

इसी दौरान कोरोनावायरस से राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 5,268 मरीज को छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई है. यहां 60,029 सक्रिय मामले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 32 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,594 पहुंच गई है. राज्यभर में 3,15,167 लोग निगरानी में हैं, जिनमें 13,334 लोग अस्पतालों में हैं. राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या 437 है.

विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी. नए संक्रमितों में 47 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जबकि 83 राज्य के बाहर से आए हैं. 5,173 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए हैं और 646 लोगों के संक्रमण का स्रोत का पता नहीं चल सका है.