Covishield Vaccine पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 28 दिन की जगह अब इतने दिनों के बाद लगेगी दूसरी डोज

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग अभी जारी है और फिलहाल देश में तेजी से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इस बीच, केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ जंग अभी जारी है और फिलहाल देश में तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम चल रहा है. इस बीच, केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (National Technical Advisory Group on Immunization) और वैक्सीन पर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सलाह के बाद यह फैसला लिया है और राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं.

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से लेकर 8 हफ्तों का अंतर होना चाहिए. इससे पहले अब तक 28 दिन के अंतराल पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही थी. यह निर्देश ऐसे समय में लिया गया है जब देशभर में 60 साल से ऊपर और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. यह भी पढ़ें- COVID-19: भारत ने निभाई दोस्ती, इन 70 मित्र देशों को दी मेड इन इंडिया वैक्सीन की 5 करोड़ 83 लाख खुराक.

ANI का ट्वीट-

केंद्र सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह संशोधित अंतराल केवल कोविशील्ड पर लागू होगा, कोवैक्सीन के लिए नहीं. केंद्र सरकार की तरफ से जारी इस निर्देश में राज्यों से कहा गया है कि सभी इस नए नियम की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा दें. जिसके बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को लेकर किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन न रहे. यानी अब एक से दूसरी डोज के बीच का अंतर एक महीने से बढ़ाकर लगभग दो महीने कर दिया गया है.

Share Now

\