COVID-19 Vaccination for Children: बच्चों को वैक्सीन कब से लगाई जाएगी, क्या कोरोना का टीका बच्चों के लिए सुरक्षित हैं? जानिए डॉ वीके पॉल से
वैक्सीन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

COVID-19 Vaccination for Children: डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul, NITI Aayog) ने कहा कि देश भर में बच्चों कि लिए टीकाकरण जल्द शुरू किया जाएगा. अभी इस पर रिसर्च जारी है. उन्होंने कहा कि अभी 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए WHO की ओर से रिकम्डेंशन नहीं आया है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि कोवेक्सीन (Covaxin for Children) का परीक्षण कई चरणों में पूरा हो चुका है. नए वैक्सीन पर भी काम किया जा रहा है. डॉक्टर पॉल ने कहा कि जैसे ही शोध में ये बात पुख्ता हो जाएगी कि अब वैक्सीन बच्चों को दी जा सकती है और ये पूरी तरह सुरक्षित है तो देश भर में सिस्टमेटिक ढंग से बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

90 प्रतिशत भारतीय माता-पिता बिना टीकाकरण वाले बच्चों को स्कूल भेजने के खिलाफ: सर्वेक्षण

उन्होंने कहा कि, जब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती है तब बड़ों की तरह उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है. उन्हें मास्क पहनने के लिए कहें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं.