COVID-19 Update: कोरोना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सर्विस सेक्टर के उत्पादक कार्यो को प्रभावित किया

कोराना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सर्विस सेक्टर के उत्पादक कार्यो को प्रभावित किया है. इसके फलस्वरूप मौसम के अनुरूप समायोजित किया जाने वाला देश का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी में 51.5 दर्ज किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 4 फरवरी : कोराना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सर्विस सेक्टर के उत्पादक कार्यो को प्रभावित किया है. इसके फलस्वरूप मौसम के अनुरूप समायोजित किया जाने वाला देश का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी में 51.5 दर्ज किया गया है. यह दिसंबर के 55.5 की तुलना में काफी कम है.

पीएमआई सूचकांक 0 से 100 के बीच में होता है और 50 से अधिक का आंकड़ा दर्शाता है कि पिछले माह की तुलना में वृद्धि में इजाफा हुआ है. इसके अलावा, यह आंकड़ा छह महीने की अवधि में विकास की सबसे धीमी दर की ओर इशारा करते हैं. आईएचएस मार्ट इंडिया सर्विसेज पीएमआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के तेज होने, कोविड प्रतिबंधों को फिर से लागू करने और मुद्रास्फीति के दबावों से यह रुख देखने को मिला है. यह भी पढ़ें : Pune Building Collapsed: पुणे में निर्माणाधीन मॉल का हिस्सा ढहा, बिहार के 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

सर्वेक्षण में भाग लेने वालों के अनुसार, ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार और देश के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू की वजह से से मांग में कमी आई थी. रिपोर्ट में कहा गया है, वर्ष की शुरुआत में नए कार्यो में वृद्धि हुई. इस अवधि में विकास की दर मामूली रही और सबसे कमजोर भी थी.

Share Now

\