COVID-19 Update: भारत में कोरोना वायरस के 6,298 नए मामले दर्ज, 23 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 16 सितम्बर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है. ताजा मौतों के आंकड़ों के चलते राष्ट्रव्यापी मृत्यु दर बढ़कर 5,28,273 हो गई है. वहीं इसी अवधि में महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,916 हो गई है.

देशभर में कोविड-19 से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,39,47,756 हो गया है. जिसके चलते भारत का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Mumbai: नाबालिग लड़की से दरिंदगी, अपहरण कर किया दुष्कर्म

इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 1.89 प्रतिशत और 1.70 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,33,964 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.09 करोड़ से अधिक हो गई.

Share Now

\