नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले और ठीक होने वाले लोगों की संख्या को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 3,900 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कोविड -19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46,433 हो गई है. वहीं इस महामारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं . स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1020 मरीज थी हुए हैं. इस तरह देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 27.41 प्रतिशत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया के बातचीत में कहा कि देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है. वहीं सोमवार को देश में 24 घंटों में 72 मौतों सहित कोरोनावायरस महामारी के 2 हजार 553 मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 42,533 पहुंच गई थी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: पाकिस्तान में सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत बुरी, वेंटिलेटर नहीं मिलने से दम तोड़ गया डॉक्टर
कोरोना के 24 घंटे में 3,900 मामले दर्ज:
Total number of positive cases of #COVID19 is 46,433. In last 24 hours there have been 3,900 new cases, 195 deaths and 1,020 people have recovered. The recovery rate is 27.41% : Lav Aggarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/8REKjNyHAa
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इस महामारी का सबसे ज्यादा असर अब तक महाराष्ट्र, गुजरात के देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में जहां 583 लोगों के मौत के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14541 गया है. वहीं गुजरात में 319 लोगों के मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 5804 पार कर गई है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक मिले आंकड़े के मुताबिक 4898 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1431 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 64 लोगों की यहां मौत हुई है. वहीं बिहार में कोरोना प्रभावित लोंगो की संख्या 528 पहुंच चुका है. 130 को डिस्चार्ज किया गया. चार की मौत हुई है. (इनपुट आईएएनएस)