KFC India: कोविड-19 महामारी के बावजूद अपने रेस्तरां नेटवर्क का विस्तार करेगी केएफसी इंडिया

अमेरिका की खाद्य श्रृंखला केएफसी कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत में अपने रेस्तरां नेटवर्क के विस्तार की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने कारोबार में संरचनात्मक बदलाव किए हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आगामी वर्षों में भारत उसकी वृद्धि के लिए प्रमुख बाजारों में होगा.

केएफसी ( photo credit : Wikimedia commons)

नयी दिल्ली, 28 मार्च : अमेरिका (America) की खाद्य श्रृंखला केएफसी कोविड-19 महामारी (Kovid-19 Epidemic) के बावजूद भारत में अपने रेस्तरां नेटवर्क के विस्तार की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने कारोबार में संरचनात्मक बदलाव किए हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आगामी वर्षों में भारत उसकी वृद्धि के लिए प्रमुख बाजारों में होगा.

केएफसी इंडिया ने पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के बावजूद करीब 30 नए रेस्तरां खोले हैं. कंपनी इस साल भी नए आउटलेट खोलने की तैयारी कर रही है. कंपनी का कहना है कि हम ग्राहकों तक अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : Kerala Elections 2021: एलडीएफ-यूडीएफ केरल में ‘मैत्री मैच’ खेल रही हैं- केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला हमला

केएफसी इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर मेनन ने पीटीआई- से कहा, ‘‘हमारा मंशा निश्चित रूप से अपने ब्रांड को बढ़ाने की है. हमारा सबसे मजबूत स्तंभ पहुंच है. हम ग्राहकों तक ऑनलान और ऑफलाइन अपने ब्रांड की पहुंच का विस्तार करेंगे.’’

Share Now

\