Bihar: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, CM नीतीश कुमार ने दिए निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश दिए हैं कि दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा.
पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आदेश दिए हैं कि दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान अन्य राज्यों से बिहार आने वाले सभी लोगों का COVID-19 टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा. COVID-19 Vaccine: राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं- केंद्र.
स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम नीतीश ने संबंधित अधिकारियों को सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अंतरराज्यीय सीमा चौकियों पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने और इन सभी जगहों पर कोविड-19 टेस्ट के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा. सीएम ने राज्य में आने वाले लोगों से अपना टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच का प्रमाण पत्र रखने की अपील की.
COVID-19 टेस्ट अनिवार्य
बता दें कि दीपावली एवं छठ पर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. अब इन सभी लोगों को राज्य में प्रवेश से पहले COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखाने होगी.
बैठक में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं.