COVID-19: देश में कोरोना के 3,66,161 नए केस, इन 10 राज्यों से आए 73 प्रतिशत से ज्यादा मामले
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी हैं. इस बीच सोमवार को कोरोना के ताजा मामलों में मामूली राहत दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे, सोमवार को यह संख्या 3 लाख 66 हजार के आस-पास रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37,45,237 है और यह कुल संक्रमितों का 16.53 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 8,589 की वृद्धि हुई है. Delhi: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चंद घंटों बाद GTB अस्पताल के 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,66,161 नए मामलों में 73.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं. इन 10 राज्यों की सूची में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट 

महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 48,401 मामले आए. वहीं 60 हजार 226 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में रोजाना आने वाले आंकड़ों में रविवार को कमी देखने को मिली है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 86.4 फीसदी हो गया है. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 6,15,783 हैं.

वहीं कर्नाटक में 47,930 और केरल में 35,801 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. कुल उपचाराधीन मामलों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के 82.89 प्रतिशत मरीज हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट जारी है और वर्तमान में यह 1.09 प्रतिशत है.’’ पिछले 24 घंटे में 3754 मरीजों की मौत हो गयी. मौत के 72.86 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. इनमें महाराष्ट्र से सबसे अधिक 572, कर्नाटक से 490 मामले आए.

भारत में 1,86,71,222 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,53,818 लोगों ने कोरोना को मात दी. स्वस्थ होने वाले 74.38 प्रतिशत लोग 10 राज्यों के थे. मंत्रालय ने बताया कि विदेश से मदद के तौर पर 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 4688 वेंटिलेटर, बीपैप, सीपैप मशीनें, 16 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के उपकरण और रेमडेसिविर की करीब तीन लाख शीशियों की आपूर्ति की गयी है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तुरंत चिकित्सकीय सामान का आवंटन कर खेप भेजी जा रही है.