कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 6 लोगों को घर में किया क्वारंटाइन
नवजात शिशु (प्रतीकात्मक फोटो)

बेंगलुरु: दक्षिण-पश्चिम राज्य कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दायरा बढता जा रहा है. शुक्रवार को एक 10 महीने के बच्चे की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आई है. जबकि छह अन्य लोगों के भी इस संक्रामक वायरस की चपेट में आने की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के साजीपनाडु में रहने वाले बच्चे ने किसी भी कोविड-19 प्रभावित देश की यात्रा नहीं की है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कुछ समय पहले बच्चा अपने परिवार के साथ केरल गया था. फिलहाल बच्चे का अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है. जबकि बच्चे से प्राथमिक संपर्क में आने वाले छह लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना वायरस का प्रकोप: कर्नाटक में COVID-19 से दूसरी मौत, सऊदी अरब से लौटी थी महिला

वहीं, 20 वर्षीय बेंगलुरु निवासी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक 15 मार्च को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की यात्रा कर भारत लौटा था. कर्नाटक में अब तक तीन लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. इस महीने की शुरुआत से 65 वर्षीय-76 वर्षीय दो बुजुर्ग और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की महामारी के कारण मृत्यु हो गई.

इस बीच कर्नाटक सरकार ने जिला प्रशासनों को सरकारी आवासीय स्कूलों, हॉस्टलों का पृथक केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कहा है. राज्य सरकार ने यह निर्देश कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर किसी भी संकट से निपटने की तैयारी के तौर पर दिया है. राज्य में अब तक तीन कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक होकर घर लौट चुके है.