COVID-19: कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के कपाट बंद, नवरात्रि के तीसरे दिन भक्त बाहर से कर रहे हैं दर्शन, देखें तस्वीरें
मंदिर बंद होने पर बाहर से दर्शन कर रहे हैं लोग (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Outbreak: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से अपना प्रकोप दिखा रहा है. यहां अब तक कुल 694 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 633 है, वहीं 17 लोग अब तक इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि यहां राहत की बात यह भी है कि यहां कुल 45 लोग इलाज के जरिए रिकवर हो चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए भारत में तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, इसके प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) है. इससे पहले से ही देशभर में मॉल, पब, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, ट्रेन, बस सेवाएं इत्यादि बंद किए जा चुके हैं. वहीं देश भर के मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को भी ऐहतियातन बंद किया गया है.

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हिंदुओं का बड़ा पर्व चैत्र नवरात्रि भी मनाया जा रहा है और आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. ऐसे में मंदिरों के कपाट बंद होने के बावजूद कई भक्त मंदिरों के बाहर से दर्शन करते नजर आए. पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की वजह से कोलकाता के कालीघाट मंदिर को बंद किया गया है. यहां सिर्फ मंदिर प्रशासन को ही भीतर जाने की अनुमति है. ऐसे में नवरात्रि के तीसरे दिन भक्त बाहर से दर्शन करते नजर आए. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: लॉकडाउन में फंसे बिहार-उत्तराखंड के लोगों को घर पहुंचाएगी योगी सरकार, तीर्थयात्रियों के लिए होगी पूरी व्यवस्था

कोलकाता का कालीघाट मंदिर

वहीं मुंबई में भी नवरात्रि के तीसरे दिन कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. देश में लागू लॉकडाउन के बीच नवरात्रि के तीसरे दिन मुंबादेवी मंदिर के बाहर भक्त टीवी के जरिए आरती और दर्शन का लाभ उठाते नजर आए. यहां लॉकडाउन की वजह से भक्तों के प्रवेश पर रोक है.

मुंबई का मुंबादेवी मंदिर

उधर देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्रि के तीसरे दिन चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भक्त पहुंचे, लेकिन मंदिर के कपाट बंद होने की वजह से भक्तों को बाहर से ही दर्शन करना पड़ा. कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं, जिसके बाद भक्त बाहर से दर्शन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Scare: भक्त और भगवान के बीच दीवार बना कोरोना वायरस, देश के कई धार्मिक स्थलों पर भक्तों की एंट्री बैन, जानें कहां-कहां लगी है दर्शन पर रोक

दिल्ली का गौरी शंकर मंदिर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के तमाम मंदिरों और धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है. इन धार्मिक स्थलों में भक्तों के आने पर पाबंदी लगाई गई है. भक्त और भगवान के बीच कोरोना वायरस इस तरह से दीवार बन गया है कि भक्त चाहते हुए अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.