तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना संकट के चलते सीएम केसीआर ने लिया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि लोगों को शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और उन्हें अपने घर पहुंच जाना चाहिए. शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा.

सीएम चंद्रशेखर राव File image | (Photo Credits: PTI)

कोरोना संकट को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में कई नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाय. मैंने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. तेलंगाना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है. देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है.

मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) ने कहा कि लोगों को शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और उन्हें अपने घर पहुंच जाना चाहिए. शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा. अगर किसी को बाहर पाया जाता है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी. केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से रेड जोन में भी दुकानें खोलने के आदेश हैं लेकिन हम हैदराबाद, मेड़चल, सूर्यपेट, विकाराबाद में कोई भी दुकान नहीं खोल रहे हैं. यह भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार ने मकान मालिकों से तीन माह तक किराया टालने को कहा.

तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन-

मुख्यमंत्री केसीआर ने बताया कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1096 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 628 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में 11 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 439 एक्टिव केस हैं.

सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा हमारे पास पर्याप्त संख्या में पीपीई किट हैं. देश में जहां मृत्य दर 3.37 है तो तेलंगाना में 2.64 है. तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी करके कक्षा एक से नौंवी तक के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया.

Share Now

\