COVID-19: कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्‍टेंसिंग की उड़ी धज्जियां- देखें राज्यों का हाल
वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ (Photo: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम जारी है. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन में कमी के चलते वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गई है. कई राज्यों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं है. वैक्सीन की कमी के चलते कई सेंटर्स को भी बंद करना पड़ गया है. कई जगह पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है, जहां पर वैक्सीन पहुंच रही है वहां उसकी मात्रा वैक्सीन लगवाने वालों से काफी कम है. इस के चलते कई टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. COVID-19: देश में कोरोना के 3,66,161 नए केस, इन 10 राज्यों से आए 73 प्रतिशत से ज्यादा मामले.

यूपी, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों का हाल एक जैसा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कम वैक्सीन के चलते इन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है. अधिकांश राज्यों में 18+ वैक्सीनेशन भी ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. Delhi: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चंद घंटों बाद GTB अस्पताल के 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत. 

पंजाब: वैक्सीन सेंटर में कोरोना नियमों का उल्लंघन

बिहार में उमड़ी भीड़ 

गुजरात में अपनी बारी का इंतजार करते लोग 

नोएडा में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी लाइन

रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ उमड़ रही है. लोग लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर्स में  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. हम अपील करते हैं कि कोरोना के इस खतरनाक दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मुख्य रूप से करें.