नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए केंद्र (Modi Govt) सहित राज्य सरकारें (State Govt) जहां लोगों को जागरूक करने सहित हर संभव मदद कर रही हैं. वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आए इस मामले की हर तरह कड़ी आलोचना हो रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जिसने एक महिला पर पान खाकर पहले थूका और फिर कोरोना कहकर वहां से भाग निकला.
दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए इस शख्स का नाम गौरव वोहरा (Gaurav Vohra) है. आरोपी की उम्र 40 साल है उसे स्कूटी चलाते हुए ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी एक प्रेशर कुकर की फैक्ट्री में नौकरी करता है. यह भी पढ़े-लॉकडाउन: गृह मंत्रालय ने छूट के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए, पढ़िए यहां सबकुछ
ANI का ट्वीट-
40-year-old Gaurav Vohra apprehended today for allegedly spitting paan at a woman & calling her coronavirus in the Vijay Nagar area of Delhi. A scooty has also been seized from him: Vijayanta Arya, Deputy Commissioner of Police (DCP) North West pic.twitter.com/VWE1hHq0jL
— ANI (@ANI) March 25, 2020
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से कुछ दिन पहले ये घटना हुई थी. जिसमे मणिपुर की एक महिला के पास आरोपी स्कूटी लेकर आया. इससे पहले महिला कुछ समझ पाती उसने कोरोना कहा और महिला पर थूककर फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.