Corona Helmet: चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहनकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक, आर्टिस्ट गौतम ने किया है तैयार

कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों की तरफ से जनहित में कई सूचनाएं जारी की गई हैं. इसी बीच चेन्नई में आर्टिस्ट गौतम ने कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए 'कोरोना हेलमेट' बनाया है.

कोरोना हेलमेट (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों की तरफ से जनहित में कई सूचनाएं जारी की गई हैं. इसी बीच चेन्नई (Chennai) में आर्टिस्ट गौतम ने कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए 'कोरोना हेलमेट' (Corona Helmet) बनाया है. पुलिस इससे लोगों को जागरूक कर रही है. गौतम कहते हैं पुलिस 24 घंटे काम कर रही है वहीं लोग इसको लेकर गंभीर नहीं है. मैं पुलिस के लिए कुछ करना चाहता था इसलिए ये तैयार किया है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना से संक्रमित मामले 38 तक पहुंच गए हैं.

वही इस हेलमेट को पहनने वाले पुलिसकर्मी ने कहा कि  हम लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत कुछ कर रहे थे लेकिन जागरूकता बहुत कम थी हमने सोचा कि कुछ करते हैं जिससे बात उनकी समझ में आ जाए. मैं हेलमेट पहनकर लोगों के बीच घूमता हूं और वो डर जाते हैं, हमें लगता है कि हेलमेट से उनको बात समझ आ रही है. यह भी पढ़े-Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग, भारतीय रेलवे ने तैयार किए आइसोलेशन कोच; देखें तस्वीरें

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के चलते19 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में अब भी 775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 78 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Share Now

\