Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, रतन टाटा ने COVID-19 से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

इस महामारी से लड़ने को लेकर उनकी ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन एन. टाटा ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टाटा समूह, टाटा संस की कंपनियां और टाटा ट्रस्ट संकट के इस समय में समाज और सरकार के साथ है और इससे निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हैं.

रतन टाटा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारत में  कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले ना बढ़े 24 मार्च की मध्यरात्री से सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. ऐसे में लोगों को खाने पीने की चीजों के साथ ही अन्य चीजों को लेकर दिक्कत ना आये हर कोई मदद को लेकर आगे आ रहा है. जहां लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने एक- एक महीने के सैलरी जमा करवा रहें है. इसी कड़ी में  देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) कोरोना वायरस के मदद को लेकर आगे आए हैं. रतन टाटा से पहले देश की कई बड़ी हस्तियों के लोग कोरोनावायरस के मदद को लेकर आगे आ चुके हैं. उसमें मुकेश अंबानी के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल समेत आदि लोगों का नाम शामिल है.

इस महामारी से लड़ने को लेकर उनकी ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन एन. टाटा ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टाटा समूह, टाटा संस की कंपनियां और टाटा ट्रस्ट संकट के इस समय में समाज और सरकार के साथ है और इससे निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 को लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कर्मचारियों की सैलरी न काटने का किया अनुरोध

अब तक ये प्रमुख हस्तियां मदद के लिए आ चुके हैं आगे

इस महामारी से लड़ने को लेकर को देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी  के साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सबसे पहले मदद को लेकर आगे आ चुके हैं. मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी को देखते हुए उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.  उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन एक लाख मास्क बनाए जाएंगे. वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में अपनी मदद की है.  उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हम वेंटीलेटर्स बनवाने और कोरोना केयर के लिए एक रिसोर्ट की पेशकश कर रहे हैं.

वहीं डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 5 करोड़ देने की घोषणा की है. इसके साथ ही खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है.  देश की सबसे बड़ी कंपनी बिस्किट कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स ने ऐलान किया है कि वह अगले तीन सप्ताह में Parle G के तीन करोड़ पैकेट्स का वितरण करेगी.

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 963 हो गया है. जिसमे इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. अब तक इस प्रदेश में इस महामारी से 5 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 159 की पार पहुंच चुका है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. हालांकि इन संक्रमित लोगों में करीब 80 लोग ठीक भी हुए है. लेकिन यह आंकड़ा ना के बराबर है.

Share Now

\