Covid-19: कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते नोएडा में भी बढ़ी सख्ती, गुरुवार से होंगे रैंडम टेस्ट

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला प्रशासन गुरुवार से दिल्ली-नोएडा और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और मेट्रो स्टेशनों के अलावा दिल्ली-नोएडा के विभिन्न पॉइंट्स पर COVID-19 के लिए रैंडम टेस्टिंग करेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: IANS)

देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ने के बाद सख्ती बढ़ाई जा रही है. इस बीच गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला प्रशासन गुरुवार से दिल्ली-नोएडा और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और मेट्रो स्टेशनों के अलावा दिल्ली-नोएडा के विभिन्न पॉइंट्स पर COVID-19 के लिए रैंडम टेस्टिंग करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिन ही पूरे प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, जिसमें होली के दौरान सख्ती की बात कही गई. कोरोना के चलते होली पर प्रदेश में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. COVID-19: होली पर दिल्ली, मुंबई में सख्ती, इन राज्यों में भी लगे प्रतिबंध- नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई.

जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने कहा कि जिला प्रशासन ने अगले एक सप्ताह में 14 बॉर्डर्स पॉइंट्स पर COVID-19 के लिए टेस्टिंग करने के लिए दो टीमों का गठन किया है. वहीं अब नोएडा में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी होगी. परमिशन ऑनलाइन ली जा सकती है.

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, स्थानीय पुलिस से पूर्व अनुमति अनिवार्य है. प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाया गया है. किसी भी सार्वजनिक सभा को आयोजित करने से पहले, आयोजकों को अनुमति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यदि अधिकारियों द्वारा इसे उचित माना जाता है, तो अनुमति तुरंत दी जाएगी. किसी भी निजी सभा के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

डीएम ने कहा कि सार्वजनिक सभा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर कोई सीमा फिलहाल नहीं लगाई गई है, लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने जानकारी दी है कि कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. अभी ज्यादा सख्ती नहीं बढ़ाई गई है. लोगों से अपील है कि हमेशा मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\