कोरोना से जंग: लॉकडाउन को लेकर असम सरकार सख्त, राज्य में पाबंदियों पर नहीं मिलेगी छूट- 27 अप्रैल को होगा फैसला

असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण का कहना है कि असम सरकार द्वारा चल रहे लॉकडाउन में अभी तक कोई ढील नहीं दी गई है. इस संबंध में 27 अप्रैल, 2020 को ही निर्णय लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन है. अब केंद्र सरकार ने कुछ गैर जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय (MHA) एक आदेश जारी कर कहा कि आवासीय कॉलोनियों के नजदीक बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत होगी. आज यानि 25 अप्रैल से दुकानें, सैलून और दर्जी जैसी दुकाने फिर से खुल सकती हैं. दरअसल 24 अप्रैल की देर रात सरकार ने आदेश जारी कर लॉकडाउन के दौरान नई छूट की घोषणा की है. इस बीच असम (Assam) के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण (Kumar Sanjay Krishna) का कहना है कि असम सरकार द्वारा चल रहे लॉकडाउन में अभी तक कोई ढील नहीं दी गई है. इस संबंध में 27 अप्रैल, 2020 को ही निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने शर्त यह रखी है कि दुकान नगरपालिका और नगर निगमों की सीमा के भीतर आनी चाहिए. आदेश के मुताबिक सभी दुकानें संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए. दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम होना चाहिए. दुकान में सभी लोग मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown Relaxed: गृह मंत्रालय ने दुकानों को दी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति, शराब की दुकानों से लेकर नाई तक जानें क्या खुला है और क्या रहेगा बंद.

असम में लॉकडाउन पर ढील नहीं-

साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि उन जगहों में दुकान नहीं खुलेंगी, जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आदेश के मुताबिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल अभी बंद ही रहेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें और बार भी बंद रहेंगे.

मरीजों की संख्या 24 हजार के पार-

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 24,506 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1429 नए केस सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई.

Share Now

\