सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर DGCA का एयरलाइंस को निर्देश- फ्लाइट में खाली रखें बीच की सीट, नहीं तो करें सुरक्षा की पूरी व्यवस्था
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxfuel)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही देश के सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल हवाई सेवाएं बंद थी. लेकिन पिछले महीने केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri) भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लेते हुए देश की सभी डोमेस्टिक विमान सेवाएं 25 मई से शुरू कर दी हैं. जो अब एक राज्य से दूसरे राज्य में डोमेस्टिक विमान सेवाएं जा रही है. लेकिन इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से एक नया निर्देश जारी हुआ है.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर  डीजीसीए की तरफ से एयरलाइंस कहा गया कि कि हवाई सफ़र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बीच का सीट खाली रखा जाए. यदि ऐसे नहीं करते हैं तो बीच के सीट पर बैठने वाले यात्री को सुरक्षा कीट उपलब्ध करवाई जाए. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए कहा, जिसमें तीन-लेयर सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड और पर्याप्त सैनिटाइज़र (पाउच- बोतल) शामिल हैं. यह भी पढ़े: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से पहले शुरू की जा सकती है अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं

डीजीसीए का बयान: 

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से देश के सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशन एयरपोर्ट बंद थे. जो पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्रालय एक बड़ा फैसला लेते हुए 25 मई को डोमेस्टिक सेवाएं शुरू की हैं. ताकि जो लॉकडाउन के दौरान कही फंसे है और वे ट्रेन और दूसरे अन्य साधन से यात्रा नहीं कर सकते हैं तो वे विमान से यात्रा कर सफर कर सके. वहीं पूरी अपने एक बयान में कह चुके हैं कि यदि आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इंटरनेशन सेवाएं भी शुरू की जायेंगी.