नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. ताकि इस महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके. लेकिन इसके बार भी देश में बड़े पैमाने पर लोग कोरोना वायरस से संकमित हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के रिकॉर्ड 5 हजार 242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है. वही इस बीमारी से बड़े पैमाने पर लोग ठीक हुए हैं. जो मोदी सरकार (Modi Govt) के लिए बड़ी खबर हैं.
भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,715 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट 38.29% पहुंच गया है. यानी देश में कोविड-19 से लोग भले ही संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन लोग इस महामारी से तेजी के साथ ठीक भी हो रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी: कोविड-19 के स्रोत का पता लगाने के लिए WHO के कदम का भारत ने किया समर्थन
कोरोना से 24 घंटे में 2,715 मरीज हुए ठीक:
In the last 24 hours, a total of 2,715 #COVID19 patients are reported cured. We have presently a recovery rate of 38.29%. In terms of confirmed cases per lakh population, India has so far about 7.1 cases per lakh population: Govt of India pic.twitter.com/5fv7pkzYh3
— ANI (@ANI) May 18, 2020
बात दें कि कोरोना वायरस से देश में अब तक 96 हजार मामले सामने आये हैं. वहीं 3 हजार 29 लोगों की जान गई है. वहीं इस महामारी को लेकर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा चपेट में हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33,053 हो चुकी है. इनमें से 7,688 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में एक्टिव केस 24,167 बताए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के बाद गुजरात भी दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात में अब तक कोरोना के 11,379 मामले पाए जा चुके हैं. जबकिजबकि एक्टिव केस 6,221 है. वही इस महामारी की चपेट में मध्यप्रदेश भी चपेट में है. इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 259 मामले पाए गए हैं.