Delhi: कोरोना के केस बढ़ने के बाद अब दिल्ली में भी सख्ती, शादी समारोह में इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना (COVID-19) मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने शनिवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. दिल्ली में कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली में शादी और अन्य समारोहों के लिए हॉल की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी, अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति होगी. इसके अलावा खुले स्थानों पर स्थान के आकार को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 200 लोगों की अनुमति होगी. इसके साथ ही अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत है. COVID Spike: फिर डरा रहा है कोरोना, महाराष्ट्र और पंजाब सहित इन राज्यों में बढ़ी टेंशन.

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 और लोगों की मौत हुई है, जो पिछले ढाई महीने में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1,558 नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,55,834 हो गई है जबकि 6.38 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. COVID-19: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- अब बिना रजिस्ट्रेशन के दोपहर 3 से रात 9 बजे तक लगवाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन. 

दिल्ली में भी सख्ती:

दिल्ली में लॉकडाउन नहीं पर सख्ती

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) ने दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार कर दिया और कहा कि ये कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का समाधान नहीं है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि होली का त्योहार अपने परिवार में खुशी पूर्वक मनाएं. ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं.

Share Now

\