नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार और खतरनाक होती जा रही है. कोरोन अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. राजधानी में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए. एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.वहीं बीते 24 घंटे में 167 लोगों की कोरोना से मौत हुई. यह अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली के ये आंकड़े डरा रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो समझा जाएगा अपराधी, मिलेगी यह सजा.
इस बीच केजरीवाल सरकार ने हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) से दिल्ली लौटने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी कर दिया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर आप 4 अप्रैल से लेकर अभी तक कुंभ गए हैं या फिर 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ जा रहे हैं, वे अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें.
कुंभ से लौटने पर रहना होगा होम क्वारंटाइन
All residents of Delhi, returning from Haridwar after attending Kumbh Mela, will have to mandatorily stay in home quarantine for 14 days on arrival to the national capital: Delhi Disaster Management Authority (DDMA), GNCTD
— ANI (@ANI) April 18, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्थिति बहुत गंभीर और चिंताजनक है. उन्होंने कहा, रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर तथा टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है
इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 लोगों की मौत हुई थी. नए मामलों के साथ राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 69,799 हो गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 11,235 तक पहुंच गई.