COVID-19: बिहार में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जांच बढ़ाने के निर्देश
बिहार में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
पटना, 22 दिसंबर : बिहार में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
पटना में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित दो लोगों की पहचान हुई है. एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है. दोनों मरीजों को फिलहाल हम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिए गए हैं. लेकिन सब वेरियेंट के बारे में पता नहीं चल पाया है. विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: कर्नाटक में स्कूलों में लागू हो सकता है कोविड दिशानिर्देश, बेंगलुरु में 23 नए कोविड मामले आए सामने
पटना के सिविल सर्जन ने केरल और दक्षिण भारत से आने वाले लोगों और उनके परिजनों से कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है. इधर, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी बड़े अस्पतालों को कम से कम 25 आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य दिया गया है.