कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 1,324 नए केस आए सामने, कुल संख्या 16,116 हुई; 519 लोगों की मौत
Coronavirus in India (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का कोहराम जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है उससे इतना तो तय है कि इस वायरस से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे बढाकर 3 मई तक कर दिया है. इसी बीच कोरोना को लेकर नए आंकड़े सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Health and Family Welfare Ministry) की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16,116 पहुंच गई है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1,324 नए केस सामने आए हैं. जबकि 31 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. वहीं देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 519 लोगों की जान चली गई है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि 2 हजार 302 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जिन्हे अब अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यह भी पढ़े-गृह मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को दिए निर्देश, कहा- जो जहां हैं वहीं रहें

जानें किस राज्य में कितने लोग हैं कोरोना से संक्रमित

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases (Including 77 foreign Nationals) Cured/Discharged/Migrated Death
1 Andaman and Nicobar Islands 14 11 0
2 Andhra Pradesh 603 42 15
3 Arunachal Pradesh 1 0 0
4 Assam 35 12 1
5 Bihar 86 37 2
6 Chandigarh 23 10 0
7 Chhattisgarh 36 24 0
8 Delhi 1893 72 43
9 Goa 7 6 0
10 Gujarat 1604 94 58
11 Haryana 233 87 3
12 Himachal Pradesh 39 16 1
13 Jammu and Kashmir 341 51 5
14 Jharkhand 35 0 2
15 Karnataka 384 104 14
16 Kerala 400 257 3
17 Ladakh 18 14 0
18 Madhya Pradesh 1407 127 70
19 Maharashtra 3651 365 211
20 Manipur 2 1 0
21 Meghalaya 11 0 1
22 Mizoram 1 0 0
23 Nagaland# 0 0 0
24 Odisha 61 24 1
25 Puducherry 7 3 0
26 Punjab 219 31 16
27 Rajasthan 1351 183 11
28 Tamil Nadu 1372 365 15
29 Telengana 844 186 18
30 Tripura 2 1 0
31 Uttarakhand 42 9 0
32 Uttar Pradesh 1084 108 17
32 West Bengal 310 62 12
Total number of confirmed cases in India 16116* 2302 519

ज्ञात हो कि कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में जारी है. राज्य में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 3,651 पहुंच गई है. साथ ही कोविड-19 के चलते 211 की जान गई है. जबकि 365 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. कोरोना ने अधिक कहर मुंबई में बरपाया है. इसके दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 1,893 लोग पीड़ित हैं. कोविड-19 के गुजरात से (1604), मध्य प्रदेश (1,407) मामले सामने आए हैं.

दूसरी तरफ  कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं.  इसी के चलते गृह मंत्रालय ने आदेश देते हुए कहा है कि ये मजदूर फंसे हुए राज्यों से बाहर नहीं जा सकते हैं. गृह मंत्रालय ने कहा जो जहां है वहीं रहे.