Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के मामले 93.5 लाख हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 28 नवंबर : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,322 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 485 लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 1,36,200 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में 4,54,940 सक्रिय मामले हैं, जबकि 87,59,969 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. रिकवरी दर 93.68 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र अब तक कुल 18,08,550 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है. यहां कुल 89,025 सक्रिय मामले हैं और 46,898 मौतें दर्ज की गई हैं.

मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल सक्रिय मामलों से 70 प्रतिशत योगदान महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ का है.