COVID-19 in Mumbai: क्या मुंबई में लोकल ट्रेन के कारण बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?  यहां देखें BMC का डेटा
मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

COVID-19 in Mumbai: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई सख्त कदम उठा रही है. उद्धव ठाकरे सरकार ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने भी मुंबई के लिए कोरोना के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने मुंबईकरों को चेतावनी दी है कि अगर कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो एक और लॉकडाउन के लिए तैयार रहना होगा.

इस बीच अधिकांश लोगों का कहना है कि मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण लोकल ट्रेन (Mumbai Local Trains) सेवाओं का शुरू होना हैं. हालांकि, रेल सेवाओं से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं, BMC ने जो आंकड़े शेयर किए हैं उनसे भी यही लग रहा है कि लोकल ट्रेन शुरू होने के बाद से मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई लोकल को बीते 1 फरवरी को फिर आम जनता के लिए शुरू किया गया. Mumbai Local Trains: कोरोना वायरस की वजह से क्या फिर बंद होने वाली है मुंबई लोकल? जानिए रेलवे का जवाब.

पूरे मामले में बीएमसी (BMC) कमिश्नर का कहना है कि, "अगर लोकल ट्रेनों से कोरोना के मामलों में कोई वृद्धि हुई है तो इसे समझने में तीन सप्ताह लगेंगे. अब हम 1 फरवरी से तीन सप्ताह दूर हैं और कोरोना काल में लोकल ट्रेनों में होने वाली भारी आवाजाही के लिए कुछ संक्रमण के मामलों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है."

यहां देखें मुंबई में कोरोना के आंकड़े

1 फरवरी को 328 केस, 2 फरवरी को 334, 3 फरवरी को 503, 4 फरवरी- 463, 5 फरवरी- 415, 6 फरवरी- 414, 7 फरवरी- 448, 8 फरवरी- 399, 9 फरवरी- 375, 10 फरवरी- 558, 11 फरवरी - 510, 12 फरवरी- 599, 13 फरवरी- 529, 14 फरवरी- 645, 15 फरवरी- 493, 16 फरवरी- 461, 17 फरवरी- 721, 18 फरवरी- 736, 19 फरवरी- 823, 20 फरवरी- 897, 21 फरवरी- 921 केस दर्ज किए गए.

इसके बाद 22 फरवरी 760 और 643 मामलों के बाद, कोरोना के मामले 1,000 के आंकड़े को पार कर गए. 24 फरवरी को 1,167 केस 25 फरवरी को 1,145 केस और 26 फरवरी को 1,034 मामले सामने आए. 27 फरवरी को 987 केस दर्ज किए गए.

बता दें कि पिछले साल मार्च से ही कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, जो कि बीते 1 फरवरी को फिर आम जनता के लिए शुरू किया गया. इसके बाद से ही मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हुए. हालांकि मध्य और पश्चिम रेलवे लोकल ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोकल ट्रेनों में भीड़ अधिक होने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.