चेन्नई: देश में कोरोना महामारी के चलते एक के बाद एक लोग इस महामारी की चपेट में आ ही जा रहा है. तमिलनाडु के खबर है कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) विधायक मुनेत्र कड़गम (Munnetra Kazhagam) कोरोना महामारी से पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद वे चेन्नई के मीआईओटी इंटरनेशनल हॉस्पिटल (MIOT International Hospital) अस्पतला में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कोरोना महामारी की चपेट में देश के अन्य राज्यों की तरफ तमिलनाडु भी इस महामारी की चपेट में हैं. तमिलनाडु में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के 40,698 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 367 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 22,047 मरीज ठीक भी हुए हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, निजी कर्मचारी भी संक्रमित
An MLA from All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) has tested positive for #COVID19. He is currently admitted at the hospital: MIOT International Hospital, Chennai #TamilNadu
— ANI (@ANI) June 13, 2020
वहीं पूरे देश में शनिवार तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले 3 लाख मामलों की संख्या पार कर चुका है. भारत में शनिवार को 11,458 नए मामले दर्ज किए गए. महज 24 घंटे में सामने आए मामलों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि इन्हीं 24 घंटों में 386 लोगों की जान भी इस घातक वायरस के कारण गई. वही स्वास्थ विभाग की तरफ से बताया गया कि 30 जनवरी को देश में पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक कुल 8,884 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)