कोरोना संकट: महाराष्ट्र में 3,427 नए मरीज पाए गए, 113 की मौत, पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,04,568 पहुंची

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मामले महाराष्ट्र में कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427 मरीज पाए गए हैं. वहीं 113 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मामले महाराष्ट्र में कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427  मरीज पाए गए हैं. वहीं 113 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में जहां इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,04,568 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 3830 हो गई है. वहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 3493 पॉजिटिव मामले पाए गए थे और 127 लोगों की जान गई थी.

कोरोना महामारी को लेकर एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी मुंबई के धारावी में शनिवार को 17 नए मरीज पाए गए है. बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के धारावी में मामले बढ़कर 2030 हो गए हैं. लेकिन राहत की बात है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यह भी पढ़े: Coronavirus in Maharashtra: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर, कैंसर से पीड़ित 126 मरीज कोविड-19 संक्रमण से उबरे

वहीं कोरोना वायरस के पूरे देश में मरीजों की संख्या 3 लाख पार कर गई है. सुबह स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में शनिवार को 11,458 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि इन्हीं 24 घंटों में 386 लोगों की जान भी इस घातक वायरस के कारण गई. 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक कुल 8,884 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है.

Share Now

\