Covaxin नए कोरोना वैरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करता है, स्टडी में हुआ खुलासा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Bharat Biotech)

नई दिल्ली, 16 मई: पीयर-रिव्यू पब्लिकेशन, क्लिनिकल इंफेक्शियस डिजीज (Peer-Review Publication, Clinical Infectious Diseases) ने एक अध्ययन में बताया है कि कोवैक्सीन (Covaxine) नए कोविड -19 वेरिएंट (New Covid-19 Variants) के खिलाफ सुरक्षा प्रदर्शित करता है. एक नए अध्ययन के अनुसार, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोवैक्सीन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के उभरते हुए रूपों के खिलाफ गतिविधि को बेअसर कर दिया है. यह भी पढ़ें: भारत में Sputnik V के बाद अब जल्द आ सकती है Sputnik Lite, जानिए सिंगल डोज वैक्सीन कोरोना पर कितनी है असरदार

क्लिनिकल इंफेक्शियस डिजीज (Clinical Infectious Disease) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण ने बी 1617 और बी 117 सहित परीक्षण किए गए सभी प्रमुख उभरते प्रकारों के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग टाइटर्स (Neutralizing titers) का उत्पादन किया, जिन्हें पहले क्रमश: भारत और यूके में पहचाना गया था.

यह अध्ययन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के सहयोग से किया गया था.